सोमवार (10 जून) को मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह के सुरक्षा टीम पर कुकी उग्रवादियों ने हमला कर दिया है. इस हमले में सीआईडी राज्य पुलिस और सीआईएसएफ जवान समेत 2 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए. दरअसल, ये हमला जिरीबाम भेजी गई सीएम की अग्रिम सुरक्षा टीम पर हुआ है.
बता दें कि जिरीबाम में तनावपूर्ण हालात हैं और पिछले 2 दिनों से हमले की खबर आ रही है. जिसका जायजा लेने मुख्यमंत्री बीरेन सिंह मंगलवार को जिरीबाम का दौरा करने वाले हैं. हालांकि, उससे पहले ही जिरीबाम भेजी गई सीएम बीरेन सिंह की अग्रिम सुरक्षा टीम पर 10 जून को राष्ट्रीय राजमार्ग-37 (इम्फाल-सिलचर वाया जिरीबाम) पर कांगपोकपी जिले के कोटलेन के पास टी लाइजांग गांव में हमला हो गया है.
यह भी पढ़ें-7 राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर चुनाव आयोग ने उपचुनाव का किया ऐलान, जानिए कब होगा मतदान?
कमेंट