नरेन्द्र मोदी ने तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले ली है. पीएम मोदी के कैबिनेट में उनके अलावा कुल 71 लोगों को शामिल किया गया है. जिसमें सोशल इंजीनियरिंग का भी ख्याल रखा गया है. आइए नजर डालते हैं सोशल इंजीनियरिंग को ध्यान में रखकर बनाए गए पीएम मोदी के तीसरे मंत्रीमंडल पर…
मोदी के मंत्रीमंडल की सोशल इंजीनियरिंग
पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में सबसे ज्यादा पिछड़ा वर्ग का ख्याल रखा गया है. ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) से 27 तो एसईबीसी (अत्यंत पिछड़ा वर्ग) से 2 यानी इस वर्ग से मोदी के मंत्रीमंडल में कुल 29 लोगों को शामिल किया गया है. इसके बाद पीएम मोदी के मंत्रीमंडल में बीजेपी के कोर वोटर कहे जाने वाले सामान्य वर्ग के लोगों को मौका मिला है.
इस बार मोदी कैबिनेट में सामान्य वर्ग के कुल 28 लोगों को शामिल किया गया है. वही एससी (अनुसूचित जाति) से 10 तो एसटी (अनुसूचित जनजाति) से 5 मंत्री बनाए गए हैं. इसके अलावा ईसाई समुदाय से भी एक मंत्री बनाया गया है. इतना ही नहीं इस बार मंत्रीमंडल में कुल 7 महिलाओं को भी शामिल किया गया है.
यह भी पढ़ें-झूठी है सुरेश गोपी की मंत्रीमंडल छोड़ने वाली खबर, जानिए इसको लेकर क्या बोले केरल के इकलौते बीजेपी सांसद
कमेंट