घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार उतार-चढ़ाव होता हुआ नजर आ रहा है. आज के कारोबार की शुरुआत मामूली बढ़त के साथ हुई थी. लेकिन शुरुआती कारोबार में बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण शेयर बाजार कुछ देर के लिए लाल निशान में भी गया. हालांकि थोड़ी ही देर बाद खरीदारी का सपोर्ट मिल जाने के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांकों ने हरे निशान में रिकवरी कर ली. पहले एक घंटे का कारोबार होने के बाद सेंसेक्स 0.21 प्रतिशत और निफ्टी 0.23 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे.
एक घंटे का कारोबार होने के बाद स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से ओएनजीसी, लार्सन एंड टूब्रो, ब्रिटानिया, अल्ट्राटेक सीमेंट और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर 3.78 प्रतिशत से लेकर 0.95 प्रतिशत की मजबूती के साथ कारोबार कर रहे थे. दूसरी ओर डॉ रेड्डीज लेबोरेट्रीज, एशियन पेंट्स, कोटक महिंद्रा, बीपीसीएल और भारती एयरटेल के शेयर एक प्रतिशत से लेकर 0.53 प्रतिशत की गिरावट के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे.
अभी तक के कारोबार में स्टॉक मार्केट में 2,205 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग हो रही थी. इनमें से 1,635 शेयर मुनाफा कमा कर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 570 शेयर नुकसान उठा कर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. इसी तरह सेंसेक्स में शामिल 30 शेयरों में से 21 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में बने हुए थे. दूसरी ओर 9 शेयर बिकवाली के दबाव में लाल निशान में कारोबार कर रहे थे. जबकि निफ्टी में शामिल शेयरों में से 36 शेयर हरे निशान में और 14 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे.
बीएसई का सेंसेक्स आज 190.82 अंक की बढ़त के साथ 76,680.90 अंक के स्तर पर खुला. कारोबार की शुरुआत होने के थोड़ी देर बाद ही बिकवाली का दबाव बन जाने के कारण इस सूचकांक में लाल निशान में 76,296.44 अंक के स्तर तक गोता लगा दिया. हालांकि थोड़े ही देर बाद खरीदारों ने मोर्चा संभाल लिया और लिवाली शुरू कर दी. लिवाली के सपोर्ट से इस सूचकांक ने थोड़ी ही देर में वापस हरे निशान में अपनी जगह बना ली. बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच पहले 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 159.26 अंक की मजबूती के साथ 76,649.34 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
सेंसेक्स की तरह ही एनएसई के निफ्टी ने आज 24.55 अंक की मजबूती के साथ 22,283.75 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की. बाजार खुलने के थोड़ी देर बाद मुनाफावसूली के दबाव में इस सूचकांक ने भी लाल निशान में 23,206.65 अंक के स्तर तक गोता लगा दिया. लेकिन इसके बाद खरीदारी का सपोर्ट मिलने की वजह से इस सूचकांक ने दोबारा हरे निशान में वापसी कर ली. बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 53.25 अंक की बढ़त के साथ 23,312.45 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था.
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन सोमवार को सेंसेक्स 203.28 अंक यानी 0.27 प्रतिशत की गिरावट के साथ 76,490.08 अंक के स्तर पर बंद हुआ था. वहीं निफ्टी ने 30.95 अंक यानी 0.13 प्रतिशत फिसल कर 23,259.20 अंक के स्तर पर सोमवार के कारोबार का अंत किया था.
यह भी पढ़ें-मलावी के उपराष्ट्रपति को ले जा रहा सैन्य विमान लापता, 9 अधिकारी थे सवार, तलाशी जारी
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट