सोमवार (10 जून) को पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल की पहली बैठक की और इस दौरान मंत्रिमंडल में शामिल मंत्रियों को विभागों का आवंटित किया गया. मोदी 3.0 में डॉ. एस. जयशंकर को एक बार फिर से विदेश मंत्री बनाया गया है. मंगलावर (11 जून) को जयशंकर ने विदेश मंत्री का कार्यभार संभाल लिया.
कार्यभार संभालते ही डॉ. एस. जयशंकर ने पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान को लेकर भारत की स्पष्ट नीति के बारे में भी बात की है. उन्होंने कहा पाकिस्तान और चीन उन दोनों देशों के साथ भारत का अलग-अलग संबंध है और वहां की समस्याएं भी अलग-अलग है.
उन्होंने कहा कि सरकार का जोर पड़ोसी देश चीन के साथ सीमा विवाद को खत्म करने पर है. वहीं पाकिस्तन को लेकर हमारी नीति बिल्कुल स्पष्ट है. जब जब पाकिस्तान आतंकवाद को भारत के खिलाफ इस्तेमाल करता है तब तब दोनों देशों के रिश्तो में दरार आती है.
यह भी पढ़ें-Modi 3.0 के लिए विभागों का हुआ आवंटन, जानिए किसे मिला कौन-सा मंत्रालय?
कमेंट