मंगलवार (11 जून) को मुंबई में ATS ने अवैध रूप रह रहे 4 बांग्लादेशियों को गलत दस्तावेजों के साथ गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा ATS के 5 अन्य बांग्लादेशियों की पहचान की है जिसकी तलाश अभी भी जारी है. अधिकारियों ने खुलासा किया है कि आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों की मदद से लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान भी किया था.
गौरतलब है कि इससे पहले 7 जून को ठाणे में अवैध दस्तावेजों के साथ पुलिस ने 9 बांग्लादेशी महिलाओं को हिरासत में लिया था. पुलिस ने उन बांग्लादेशी महिलाओं के साथ एक अन्य महिला को भी गिरफ्तार किया था जो उनकी मदद कर रही थी.
यह भी पढ़ें-एक्शन में योगी सरकार, कैबिनेट बैठक में तबादला नीति समेत 41 प्रस्तावों को दी मंजूरी
कमेंट