पंजाब पुलिस ने आतंकी इकबालप्रीत सिंह उर्फ बुच्ची और टारगेट किलिंग के आरोप में तिहाड़ जेल में बंद रमनदीप बग्गा उर्फ कनाडा से जुड़े दो लोगों को गिरफ्तार किया है. यह दोनों शख्स पंजाब समेत पड़ोसी राज्यों में वारदात को अंजाम देने की तैयारी कर रहे थे.
पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने मंगलवार को बताया कि पुलिस ने सिमरजोत सिंह और पटियाला के अर्शप्रीत सिंह उर्फ अर्श को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों के पास से दो पिस्तौल व 11 कारतूस बरामद किए हैं. डीजीपी ने बताया कि दोनों आरोपितों से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि इससे पहले पुलिस ने मई महीने में इकबाल प्रीत सिंह उर्फ बुच्ची गिरोह के चार सदस्य दबोचे थे.
इनमें गुरविंदर सिंह उर्फ शेरा व अन्य लोग थे. उनके पास से उस समय पुलिस को तीन पिस्तौल और 13 कारतूस बरामद हुए थे. इस मौके जब आरोपितों से पूछताछ की गई थी, तो पुलिस के हाथ कई सुराग लगे थे. उन्होंने बताया कि यूएसए बेस्ट इकबालप्रीत सिंह के लिए कई लोग काम कर रहे है. इसके बाद पुलिस ने अब इन्हें काबू किया है. आरोपितों ने कबूल किया है कि वह इकबाल के इशारे से ही वारदात को अंजाम देते हैं.
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट