केन्दुझर से विधायक तथा राज्य के जनजातीय नेता मोहन माझी ओडिशा के नये मुख्यमंत्री होंगे. उनके साथ-साथ पटनागढ़ से विधायक कनक वर्धन सिंह देव और निमापडा से विधायक प्रवाति परिडा उप मुख्यमंत्री बनेंगी.
भुवनेश्वर में आज भाजपा विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. केन्द्रीय पर्यवेक्षक केन्द्रीय मंत्री राजनाथ सिंह व भूपेन्द्र यादव की उपस्थिति में विधायक दल की बैठक में यह निर्णय लिया गया. कल यानी 12 जून को ओडिशा की नई भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होगा. उल्लेखनीय है कि भाजपा ने ओडिशा विधानसभा चुनाव में बीजद को सत्ता से बाहर किया है.
आपको बता दें कि 53 वर्षीय मोहन माझी आदिवासी समुदाय से आते हैं. वह क्योंझर विधानसभा सीट से 4 बार के विधायक चुने गए. उन्होंने 2024 के चुनाव में बीजेडी की मीना माझी को हराया. गौरतलब है कि बीजेपी ने ओडिशा की 147 विधानसभा सीटों में से 78 पर जीत दर्ज कर बहुमत हासिल की है.
कमेंट