जम्मू-कश्मीर में अचनाक से आतंकी घटनाएं बढ़ने लगी है. काफी समय से शांति के दौर से गुजर रहे जम्मू-कश्मीर में 9 जून के बाद से एक के बाद एक आतंकी घटनाएं देखने को मिल रही है. अब तक 3 आतंकी घटनाएं सामने आ चुकी हैं. जिसके बाद सवाल ये उठ रहा है कि आखिर कुछ दिनों से जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाएं क्यों बढ़ गई है? इसको लेकर जानकारों का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में हुई बंपर वोटिंग की वजह से आतंकियों की नींद उड़ गई और इसीलिए वो अपने वजूद और सपोर्ट बेस की चिंता की वजह से ऐसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
खुफिया सूत्रों की माने तो पाकिस्तान की शह पर जम्मू-कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारियों को निशाना बनाने के उद्देश्य से हमले किए जा रहे हैं. जम्मू-कश्मीर की आगामी विधानसभा चुनाव पर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI की नजरे भी हैं. इस हमले की साजिस POK में रची गई थी.
यह भी पढ़ें-चौथी बाद आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री बने चंद्रबाबू नायडू, शपथ ग्रहण समारोह में पीएम समेत ये दिग्गज हुए शामिल
कमेंट