राजधानी दिल्ली समेत पूरा उत्तर भारत इन दिनों गर्मी का तांडव देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ तापमान कम होने का नाम नहीं ले रहा है तो वहीं दूसरी तरफ लू भी लोगों की टेंशन बढ़ा रही है. मगर यह सिलसिला अभी कुछ दिन और बरकरार रह सकता है. 20-21 जून के बाद बिहार समेत कई अन्य राज्यों में बारिश दस्तक दे सकती है जिसके बाद ही थोड़ी राहत मिलने की उम्मीद है.
खबरों की मानें तो इन दिनों राजधानी दिल्ली के साथ पूरे एनसीआर में गर्मी का तांडव जारी है. दोपहर ढाई बजे नरेला का तापमान 47 डिग्री, नजफगढ़ में 47.3 डिग्री और मंगेशपुर में सबसे ज्यादा 47.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. आगे आने वाले कुछ दिनों तक यह सिलसिला बरकरार रह सकता है. दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.
मौसम विभाग (IMD) के मुताबिक दिल्ली में बुधवार सुबह न्यूनतम तापमान 28.5 डिग्री नोट किया गया था जोकि सामान्य से एक डिग्री ज्यादा ही रहा है. इसमें आद्रता का स्तर 29 प्रतिशत रहने की संभावना जताई गयी है. शहर में बादल छाने और 25 से 35 किलोमीटर तक तेज हवा चलने का भी अनुमान जाताया गया है.
कमेंट