जम्मू संभाग के कठुआ में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है. इस बीच सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हासिल हुई. सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. आतंकियों के बैग से कई हथियार और साजो-सामान मिले हैं.
आपको बता दें कि जम्मू संभाग के कठुआ के अंतर्गत पड़ने वाले हीरानगर के सेडा सोहल इलाके में गोलिबारी होने के बाद सुरक्षाबलों ने मंगलवार शाम को तलाशी अभियान शुरू कर दिया. जिसके बाद आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. मंगलवार को सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया था तो वहीं आज दूसरे आतंकी को भी मार गिराया. सुरक्षाबलों के ऑपरेशन में सीआरपीएफ का एक जवान भी बलिदान हुआ है. तो वहीं मंगलवार को हुई गोलीबारी में जम्मू कश्मीर के डीआईजी रैंक और एसएसपी रैंक के दो अधिकारियों की कार भी जद में आ गई थी.
आतंकियों के बैग से तीन ग्रेनेड, एक लाख रुपये की भारतीय करेंसी, पाकिस्तानी चॉकलेट, चना और चपाती, पाकिस्तान में बनी दवाइयां और इंजेक्शन, एक सिरिंज, ए4 बैटरियों के दो पैक, एक हैंडसेट एंटीना और कई राउंड गोलियां भी हासिल हुई.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मंगलवार शाम करीब 7:45 बजे सेडा सोहल गांव में कुछ गोलियों की आवाज सुनी गई. रिपोर्ट के अनुसार घटना के बाद तीन संदिग्धों को जंगल की ओर भागते देखा गया. इस घटना के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई और तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया.
नौ जून को जम्मू-कश्मीर के रियासी में आतंकियों ने तीर्शयात्रियों से भरी बस पर हमला कर दिया था. ये हमला शाम 6 बजे के करीब हुआ था. घात लगाए बैठे आतंकियों ने बस पर फायरिंग की और बस अनियंत्रित हो कर खाई में गिर गई.
कमेंट