नई दिल्ली: विदेश राज्यमंत्री कीर्ति वर्धन सिंह आज सुबह नई दिल्ली से कुवैत रवाना हो गए. उल्लेखनीय है कि कुवैत के मंगाफ शहर में एक बहुमंजिला इमारत में कल आग लगने से भारत के लगभग 42-43 लोगों की मौत हो गई है. मृतकों में अधिकांश केरल, तमिलनाडु और उत्तर भारतीय राज्यों के नागरिक शामिल हैं.
सिंह ने विदेश रवाना से पहले नई दिल्ली में कहा, “अग्निकांड की सूचना मिलते ही हमने कल शाम प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ बैठक में चर्चा की. वहां पहुंचने पर पूरी स्थिति साफ हो सकेगी. अभी यह जानकारी यह है कि कुछ शव इतने झुलस गए हैं कि उनकी पहचान करना मुश्किल है. पहचान के लिए डीएनए परीक्षण चल रहा है. जैसे ही शवों की पहचान हो जाएगी, उनके परिजनों को सूचित किया जाएगा. शवों को वापस वायुसेना के विमान से स्वदेश लाया जाएगा. हमारे पास कल रात के नवीनतम आंकड़े हैं. हताहतों की संख्या लगभग 48-49 है. इनमें से 42 या 43 भारतीय नागरिक हैं.”
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट