गर्मी के सीजन में ज्यादातर लोग आइसक्रीम खाना पसंद करते हैं मगर क्या हो अगर कि यही आइसक्रीम परेशानी का सबब बन जाए. ऐसी ही रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना मुंबई के मलाड में हुई जब एक महिला को आइसक्रीम की कोन से एक उंगली का टुकड़ा मिला. इस घटना के बाद महिला ने तुरंत पुलिस स्टेशन पहुंचकर कंपनी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी है. फिलहाल इस संदिग्ध आइसक्रीम को फोरेंसिक डिपार्टमेंट में भेज दिया गया है जहां इसकी जांच हो रही हैं.
रिपोर्ट में महिला की तरफ से दावा किया गया है कि युम्मो आइसक्रीम कंपनी से आइसक्रीम मंगवाई थी. कोन का ज्यादातर भाग उसने खा लिया था मगर कुछ अजीब लगने के बाद उसने आइसक्रीम को ध्यान से देखा जिसमें कटी हुई इंसानी उंगली थी. इसे देखकर महिला के होश उड़ गए और बिना कोई देर करते हुए उसने पुलिस स्टेशन जाने का फैसला किया. यह घटना ओरलेम निवासी ब्रैडंन सेराओ के परिवार के साथ हुई है जिसके बारे में उन्होंने सपने में भी नहीं सोचा था.
इस मामले में पुलिस की तरफ से बताया गया है कि ऑनलाइन ऑर्डर की गयी आइसक्रीम ने महिला को एक कटी हुई उंगली का टुकड़ा मिला है. इसके बाद युम्मो कंपनी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है. साथ ही मानव उंगली को (FSL) फोरेंसिक एक्सपर्ट्स के पास जांच के लिए भेजा गया है. साथ ही वरिष्ठ पुलिस अधिकारी की तरफ से बताया गया है कि जहां पर आइसक्रीम बनाई और पैक की गई, उस जगह की भी तलाशी होगी.
कमेंट