केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा NEET-UG के पेपर लीक होने के आरोपों को खारिज कर दिया है. गुरुवार को उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर कोई सबूत नहीं हैं.
प्रधान ने एनटीए को विश्वसनीय संस्था बताते हुए कहा कि संस्था में भ्रष्टाचार के आरोप निराधार हैं. इस मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा है. और हम उसके फैसले का पालन करेंगे. हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी छात्र को कोई नुकसान न हो.
केंद्र ने गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट को बताया कि नीट-यूजी 2024 के 1,563 उम्मीदवारों को ग्रेस मार्क्स देने का फैसला रद्द कर दिया गया है और उन्हें 23 जून को फिर से परीक्षा देने का विकल्प दिया जाएगा. इसके नतीजे 30 जून को आएंगे. यदि ये अभ्यर्थी फिर से परीक्षा नहीं देना चाहते हैं तो उनके पहले के अंक, बिना अनुग्रह अंक के, परिणाम के लिए दे दिए जाएंगे.
आपको बता दें कि मेडिकल नें प्रवेश से जुड़ूी परीक्षा में गड़बड़ी के मामले में सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान कोर्ट ने काउंसलिंग की प्रक्रिया पर रोक लगाने वाली मांग को एक बार फिर खारिज कर दिया. साथ ही, शीर्ष अदालत ने राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) को अपना जवाब 2 सप्ताह के अंदर दाखिल करने के आदेश दिए हैं. इस मामले में अगली सुवाई 8 जुलाई को होगी.
कमेंट