लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद NDA ने लगातार तीसरी बार सरकार बना लिया है. हालांकि, महाराष्ट्र एनडीए गठबंधन में इस वक्त सब कुछ ठीन नहीं चल रहा है. बीजेपी ने एनसीपी को केंद्रीय राज्य मंत्री का ऑफर दिया था जिसको उन्होंने ठुकरा दिया था और अब NCP के नेता बीजेपी पर जमकर हमला कर रह हैं. एनसीपी के नेता और महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने बीजेपी की सीटें कम होने को लेकर हमला बोला है.
छगन भुजबल ने की बीजेपी की आलोचल
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री छगन भुजबल ने RSS के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में छपे रतन शारदा के लेख पर टिप्पणी करते हुए बीजेपी को आड़े हाथों लिया है. बता दें कि लेख में एनसीपी के साथ बीजेपी की गठबंधन को लेकर आलोचना की गई थी जिसको लेकर भुजबल ने कहा कि ये लेख काफी हद तक सही भी है, क्योंकि पूर्व सीएम अशोक चव्हाण जैसे कांग्रेसी नेताओं को शामिल करने के लिए बीजेपी की आलोचना होना सही है. इतना ही नहीं उन्होंने एनसीपी का बचाव करते हुए कहा कि आम चुनाव में महाराष्ट्र की 48 सीटों में से केवल 4 सीटें ही एनसीपी को दी गई थी जिसमें 2 छीन ली गई थी. बाकि की 2 सीटों, रायगढ़ और बारामती में से एनसीपी ने 1 सीट जीत ली थी.
उन्होंने आगे कहा कि महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों में भी बीजेपी हारी है. किसी को भी अंदाजा नहीं था कि यूपी में बीजेपी को इतनी कम सीटें मिलेंगी. इसिलिए इस हार का ठीकरा अजित पवार गुट पर थोपना उचित नहीं है.
यह भी पढ़ें-शिखर बैंक घोटाला मामले में अजित पवार को मिली क्लीन चिट तो भड़के अन्ना हजारे, कोर्ट में दे डाली चुनौती
कमेंट