Heat Wave Alert: देश की राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य इस समय भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं और फिलहाल अभी इन राज्यों को गर्मी से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 5 दिनों तक अभी भीषण गर्मी से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने गर्मी को लेकर अलर्ट भी जारी किया है. दिल्ली में अगले 5 दिनों तक तापमान 45 डिग्री के पार रहेगा. वहीं दिल्ली से सटे उत्तर प्रदेश में भी फिलहाल गर्मी से राहत की कोई उम्मीद नहीं आ रही है.
मौसम विभाग (IMD) के अनुसार राजधानी दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा और पश्चिम बंगाल के कुछ हिस्सों तो बिहार और झारखंड समेत उत्तराखंड की कई उत्तरी और मध्य भारतीय राज्यों में 14 से 18 तक लू की स्थिति बनी रहेगी. ऐसे में इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को गर्मी संबंधित स्वास्थ्य समस्याओं से सावधानी बरतने की जरूरत है.
यह भी पढ़ें-क्या महाराष्ट्र में बिखर जाएगा NDA गठबंधन? BJP और NCP नेताओं के बीच जमकर हो रही जुबानी जंग
कमेंट