छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया है. जबकि इस दौरान एक जवान शहीद हो गए.
रायपुर के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने इस मामले की जानकारी देते हुए बताया कि शनिवार सुबह अबूझमाड़ के जंगलों में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. दरअसल, नारायणपुर, कांकेर, दंतेवाड़ा और कोंडागांव के सुरक्षाबलों की एक संयुक्त टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. नारायणपुर के अबूझमाड़ क्षेत्र के कुतुल, फरसाबेड़ा, कोड़तामेटा क्षेत्र में शनिवार की सुबह शुरू हुई मुठभेड़ अभी भी जारी है.
जानकारी के अनुसार, नारायणपुर जिले के माड़ में पिछले दो दिनों से सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है. इस संयुक्त ऑपरेशन में नारायणपुर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा की डीआरजी, एसटीएफ और आईटीबीपी 53वीं बटालियन बल शामिल हैं.
कमेंट