G-7 शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने इटली पहंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऋषि सुनक, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों और पोप फ्रांसिस सहित कई नेताओं के साथ द्विपक्षीय वार्ता की. इस बीच कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो से उनकी मुलाकात काफी चर्चा में रही.लेकिन इन सबमें सबसे अधिक इस सम्मेलन की एक फैमिली फोटो काफी चर्चाओं में आ गई है, जिससे साफ जाहिर होता है कि जी7 का सदस्य न होते हुए भी भारत का पूरे विश्व भर में दबदबा कायम है.
भारत G-7 का सदस्य न होते हुए भी इस शिखर सम्मेलन का हिस्सा बने. भारत ने इस सम्मेलन में आउटरीच राष्ट्र के रूप में हिस्सा लिया. विश्व भर के नेताओं ने शुक्रवार रात ‘आउटरीच राष्ट्र’ सत्र में एक फैमिली तस्वीर खिंचवाई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस तस्वीर को साझा किया.
With world leaders at the @G7 Summit in Italy. pic.twitter.com/83gSNhNQTs
— Narendra Modi (@narendramodi) June 14, 2024
ये तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो गई. इस तस्वीर में मोदी मंच के बीच में दिखाई दिए. मेलोनी किनारे खड़ी दिखी तो वहीं बाईडन भी नीचे खड़े दिखाई दिए. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि भारत का दबदबा पूरे विश्व में कायम है.
कमेंट