सऊदी अरब में चिलमिलाती गर्मी हज यात्रियों के लिए चुनौती साबित हो रही है. हज के दौरान पारा 47 डिग्री सेल्सियस से ऊपर तक पहुंच गया है. इससे खासतौर पर बुजुर्गों के लिए मुश्किलें बढ़ गई है. मक्का में भीषण गर्मी के कारण 6 लोगों की मौत हो चुकी है. ताजा जानकारी के अनुसार, हज यात्रा के दौरान 14 जॉर्डनियों की मौत हो गई है और 17 अन्य लापता हैं.
इसकी जानकारी जॉर्डन के विदेश मंत्रालय ने रविवार को एक बयान में दी है. इससे पहले जॉर्डन में विदेश मामलों और प्रवासियों के मंत्रालय ने पहले माउंट अराफात पर हीट स्ट्रोक के कारण छह जॉर्डन नागरिकों की मौत की पुष्टि की थी. हालांकि, कई अन्य स्थानीय सूत्रों ने इससे अधिक संख्या की सूचना दी है, इसके अनुसार 17 तीर्थयात्रियों की मृत्यु हुई है और उनके नाम भी प्रकाशित किये गये हैं.
यह भी पढ़ें-पीएम मोदी के नेतृत्व में कृषि व किसान के विकास का रोडमैप तैयार: शिवराज सिंह चौहान
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट