यूएसए और वैस्टंडीज की मेजबानी में खेला जा रहा टी-20 विश्वकप 2024 अब सूपर-8 की तरफ बढ़ रहा है. रविवार को स्कॉटलैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की 5 विकेट से जीत की वजह से इंग्लैड की सुपर-8 में एंट्री हो गई है. इसके अलावा बांग्लादेश ने भी नेपाल को 21 रनों से हरा कर सुपर-8 में जगह बना ली है और वह सुपर-8 की 8वीं टीम बन गई है.
अब सभी टीमें ग्रुप में डिवाइड हो चुकीं है. ग्रुप-ए से भारतीय टीम और अमेरिका (USA) ने, जबकि ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ग्रुप-बी से, तो वहीं अफगानिस्तान और वेस्टइंडीज ने ग्रुप-सी और साउथ अफ्रीका और अब बांग्लादेश ने ग्रुप-डी से क्वालिफाई कर के सूपर-8 में एंट्री कर ली है.
इस राउंड में 4-4 टीमों के दो ग्रुप हैं. ग्रुप-1 में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है तो ग्रुप-2 में इंग्लैंड, अमेरिका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज है. एक ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी. हर एक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगी.
नीचे देखिए सुपर-8 राउंड का पूरा शेड्यूल-
बता दें कि 19 जून से टी-20 विश्वकप 2024 की सुपर-8 राउंड की शुरुआत हो जाएगी. 20 टीमें इस विश्व कप में खेलने उतरी थीं, जिन्हें पांच-पांच के चार ग्रुप में बांटा गया था. हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सुपर-8 में पहुंच चुकी हैं.
कमेंट