पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले के रुईधासा में एक मालगाड़ी ने सियालदाह जाने वाली कंचनजंगा एक्सप्रेस को टक्कर मार दी. टक्कर लगने से कंचनजंगा एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर कर कई फीट हवा में उछल गईं. इस घटना में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 लोगों के घायल होने की खबर है.
यह भयावह हादसा पहला नहीं है. पिछले एक वर्ष में 7 ऐसे हादसे हुए जिसने देश को दहला दिया. तो चलिए उनके बारे में जानते हैं.
बालासोर- पिछले साल 2 जून 2023 को ओडिशा के बालासोर में भयानक हादसा हुई था. जिसने सैकड़ों लोगों की जान ले ली थी. इस दौरान तीन ट्रेने दुर्घटना का शिकार हुई थी. यह बालासेर के बहानगा स्टेशन के पास हुआ था. जहां चेन्नई से हावड़ा जा रही 12841 कोरोमंडल एक्सप्रेस लूप लाइन में खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई थी. इसके बाद कोरोमंडल के कई डिब्बे पटरी से उतर कर पास वाली लाइन से गुजर रही यशवंतपुर हावड़ा एक्सप्रेस से टकरा गए थे. इस हादसे के बाद रेलवे सुरक्षा आयुक्त की रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें इस हादसे का जिम्मेदार मानवीय चूक और कोरोमंडल एक्सप्रेस को गलत सिग्नल देना बताया गया था. इस दुर्घटना में 298 लोगों के मारे जाने की खबर थी और 1200 से अधिक लोग बुरी तरह घायल हो गए थे.
बक्सर- ये हादसा पिछले साल 11 अक्तूबर की है. उस दौरान नई दिल्ली से कामाख्या जा रही नॉर्थ एक्सप्रेस बिहार के बक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी. ट्रेन के 24 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 60 से 70 लोगों के घायल होने की पुष्टि की थी.
विजयनगरम- पिछले साल 29 अक्तूबर 2023 को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले के कंटाकापल्ली में ट्रेन हादसा हुआ था. इस दौरान कंटाकापल्ली में हावड़ा-चेन्नई लाइन पर रायगड़ा पैसेंजर ट्रेन ने विशाखापत्तनम पलासा ट्रेन को पीछे से टक्कर मार दी थी. उस वक्त भी मानवीय चुक ही हादसे की वजह बताई गई थी. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव थे उन्होंने दुर्घटना का कारण बताते हुए कहा था कि ट्रेन का ड्राइवर और असिस्टेंट ड्राइवर फोन पर क्रिकेट मैच देख रहे थे. इस दुर्घटना में 14 लोगों की मौत हो गई थी और 50 से अधिक लोग घायल हो गए थे.
गम्हरिया झारखंड- 18 जनवरी 2024 को ट्रेन की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत हो गई थी. ये हादसा झारखंड के गम्हरिया रेलवे स्टेशन पर हुआ. यहां नई दिल्ली-पुरी उत्कल एक्सप्रेस टाटानगर स्टेशन जा रही थी इस दौरान गम्हरिया रेलवे स्टेशन के पास घना कोहरा होने के रेलवे ट्रैक पार कर रहे 4 लोग ट्रेन की चपेट आ गए थे. सभी की मौके पर मौत ही मौत हो गई थी.
नई दिल्ली- इसी साल की शुरुआत में 17 फरवरी को दिल्ली में एक ट्रेन हादसा हुआ. दिल्ली में जखीरा फ्लाईओवर के पास ये हादसा हुआ. इसमें लोहे की शीट से लदे मालगाड़ी के 10 डिब्बे पटरी से उतर गए थे. हादसे के बाद रेलवे की टीमों ने बेपटरी हुए डिब्बों को सीधा किया था, वहीं ट्रैक की मरम्मत भी की गई थी. हालांकि इस दौरान किसी के भी हथाहथ होने की खबर नहीं थी.
जामताड़ा- साल की शुरुआत में ही नई दिल्ली में हुए हादसे के बाद झारखंड में भी ट्रेन ने लोगों की जान ले ली. 28 फरवरी को झारखंड के जामताड़ा और विद्यासागर स्टेशन के बीच कई लोगों पर ट्रेन चढ़ गई. दरअसल, डाउन लाइन में बेंगलुरु-यशवंतपुर एक्सप्रेस गुजर रही थी. इस बीच लाइन के किनारे डाली गई गिट्टी का डस्ट हवा में उड़ रहा था, डस्ट को देखकर ड्राइवर को अंदेशा हुआ कि ट्रेन में आग लग गई और धुंआ निकल रहा है. ऐसे में ड्राइवर ने ट्रेन को रोकी दी. इसके बाद कई यात्री ट्रेन से उतर गए थे, इसी बीच दो यात्री अपर लाइन में जा रही ईएमयू ट्रेन का शिकार हो गए और इनकी मौत हो गई थी.
फतेहगढ़ साहिब- इसी माह 2 जून 2024 को भी बड़ा ट्रेन हादसा हुआ. यह हादसा पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में हुआ. यहां सरहिंद के माधोपुर के पास दो मालगाड़ियां आपस में टकरा गईं. इस टक्कर में दो ट्रेन ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.
कमेंट