पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में मालगाड़ी और कंचनजंगा एक्सप्रेस की टक्कर में अब तक 15 लोगों की मौत हो गई है जबकि 60 से अधिक लोग घायल बताए जा रहे हैं. आज सुबह लगभग 9 बजे हुए इस हादसे से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. पता चला है कि ट्रेन के लोको पायलट ने सिग्नल को नजरअंदाज किया था.
रेलवे बोर्ड की चेयरमैन जया वर्मा सिन्हा ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि मालगाड़ी के ड्राइवर ने यात्री ट्रेन को टक्कर मारी. शुरुआती जानकारी से पता चला है कि ड्राइवर ने सिग्नल की अनदेखी की थी. उन्होंने बताया कि बचाव कार्य पूरा कर लिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस दुर्घटना में मालगाड़ी के चालक और कंचनजंगा के गार्ड की भी मौत हुई है. सिन्हा ने बताया कि आगे की जांच में पूरा सच सामने आएगा.
#WATCH | Kanchenjunga Express train accident | " Rescue operation completed. The driver (Loco pilot) who disregarded the signal has died & also the guard of Kanchenjunga Express has lost his life. Help desks established at all railway stations along Agartala- Sealdah route, "… pic.twitter.com/9fPXhT3dAo
— ANI (@ANI) June 17, 2024
ये भी पढ़ें- West Bengal Train Accident LIVE: कंचनजंगा एक्सप्रेस से टकराई मालगाड़ी, 15 की मौत, 60 घायल
ये भी पढ़ें- डिब्बे के ऊपर डिब्बा, बोगियों के उड़े परखच्चे…देखिए पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में हुए ट्रेन हादसे की भयावह तस्वीरें
ये भी पढ़ें- बालासोर-बक्सर से जामताड़ा तक, जानिए पिछले एक वर्ष में हुए 7 ट्रेन हादसों की दर्दनाक कहानी
कमेंट