केंद्र में सरकार बनाने के बाद अब बीजेपी का फोकस 4 राज्यों के आगामी विधानसभा चुनाव पर है. इसके लिए तैयारिया शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में बीजेपी ने चारों राज्यों में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए प्रभारियों की नियुक्ति कर दी है.
बीजेपी ने महाराष्ट्र में भूपेंद्र यादव, झारखंड में शिवराज सिंह, जम्मू कश्मीर में जी किशन रेड्डी और हरियाणा में धर्मेंद्र प्रधान को चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी सौंपी है. तो वहीं महाराष्ट्र का चुनाव सह प्रभारी अश्विनी वैष्णव को नियुक्त किया है. हरियाणा में बिप्लब देब प्रदेश चुनाव सह प्रभारी बनाए गए हैं. जबकि झारखंड हिमंत बिस्वा सरमा को सह प्रभारी बनाया गया है.
आपको बता दें कि देश में हाल ही में लोकसभा चुनाव हुए थे जिनके नतीजे 4 जून को आए थे. इन चुनावों में बीजेपी के नेतृत्व में एनडीए को बहुमत मिली थी हालांकि उनका वोट प्रतिशत घट गया था. इस साल के अंत में महाराष्ट्र, हरियाणा, झारखंड और जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में बीजेपी अब सत्ता में आकर विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है और अपना पूरा दम लगाकर जीत हासिल करने की तैयारी में है.
कमेंट