भारत और स्पेन साथ में मिलकर प्रोजेक्ट 75 पर काम कर रहे हैं. भारतीय नौसेना स्पेन में इसी महीने के अंत में प्रोजेक्ट 75 के लिए महत्वपूर्ण उपकरणों का ट्रायल करेगी. इस परियोजना के तरह हमारे देश को कुल 6 अत्याधुनिक पनडुब्बियां मिलेंगीं. S80 पनडुब्बियों को स्पेन की फर्म नवनतिया ने डिजाइन किया है. यह सबमरीन 2023 में ही स्पेन की नौसेना में शामिल हो गई थी.
शिपयार्ड नवनतिया के चेयरमैन रिचर्ड डोमनीज गार्सिया बक्यूरो ने आज जानकारी देते हुए बताया कि स्पेन सरकार और नौसेना P75(1) परियोजना की प्रगति के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड है और इसके लिए हरसंभव प्रयास करेगी.
भारतीय नौसेना के फील्ड ट्रायल की योजना पिछले हफ्ते में नवनतिया के शिपयार्ज कार्टाजेना में बनी थी. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया है कि साझीदार एलएंडटी भी पूरी तरह से इस तरह के परीक्षणो के लिए तैयार है. उन्होंने आगे कहा कि हमारी विश्व स्तरीय SIP टेक्नोलॉजी हम भारतीय नौसेना को देंगे. बता दें कि इस टेक्नोलॉजी से लंबे समय तक पनडुब्बियों को पानी के अंदर रखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें-Amit Shah Meeting: मणिपुर हिंसा को लेकर अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग, जल्द लिया जा सकता है बड़ा एक्शन
कमेंट