आम चुनाव के परिणामों के बाद से देशभर में राजनीतिक दल आपस में बैठक कर आगे की रणनीति के उपर काम कर रहे हैं. इस कड़ी में आज (10 जून) कांग्रेस के भी शीर्ष नेताओं के बीच पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के घर पर मीटिंग हुई. इस दौरान राहुल गांधी के संसदीय सीट को लेकर फैसला किया गया है.
मीटिंग के बाद से पार्टी अध्यक्ष खरगे ने मीडिया से बातचीत की और इस दौरान उन्होंने बताया कि राहुल गांधी वायनाड सीट छोड़ेंगे और रायबरेली सीट अपने पास रखेंगे. वायनाड से प्रियंका गांधी वाड्रा को उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी अपना उम्मीदवार बनाएगी. बता दें कि कांग्रेस की इस मीटिंग में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा और केसी वेणुगोपाल शामिल रहे.
वायनाड की सीट छोड़ेंगे राहुल गांधी, प्रियंका लड़ेंगी उपचुनाव
रायबरेली सीट से सांसद बने रहेंगे राहुल गांधी
कांग्रेस की बैठक के बाद अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने घोषणा की pic.twitter.com/Xramhkk37g
— TheRitamApp | द ऋतम् एप (@TheRitamApp) June 17, 2024
यह भी पढ़ें-India-Spain Project: भारतीय नौसेना की बढ़ी ताकत, स्पेन के साथ मिलकर इस प्रोजेक्ट पर कर रहा काम
कमेंट