Parliament Session: देश में आम चुनाव के बाद से एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी (BJP) की नेतृत्व में NDA ने सरकार बना लिया है. नरेन्द्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बन गए हैं. आगामी 24 जून को 18वीं लोकसभा का विशेष सत्र शुरू किया जा सकता है. संसद का यह विशेष सत्र 3 जुलाई तक चल सकता है. इस दौरान 27 जून को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू संसद के दोनों सदनों यानी लोकसभा और राज्यसभा को संबोधित करेंगी.
संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू ने इसकी जानकारी दी है. उन्होंने इस दौरान बताया कि 24 और 25 जून को 18वीं लोकसभा के लिए जीत कर आए नवनिर्वाचित सांसद शपथ ले सकते हैं. हालांकि, स्पीकर का चुनाव 26 जून को होगा.
यह भी पढ़ें-झारखंड: चाईबासा मुठभेर में मारे गए नक्सलियों की हुई पहचान, लाखों के थे इनामी
कमेंट