शेयर बाजार एक बार फिर रिकॉर्ड तोड़ते हुए उच्चतम स्तर पर पहुंच गया. मंगलवार को सेंसेक्स और निफ्टी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. सेंसेक्स 226.62 अंकों की तेजी के साथ 77,244.17 के लेवल पर पहुंच गया तो वहीं निफ्टी भी 78.91 की बढ़त के साथ 23,544.50 पर कारोबार करता दिखाई दिया. बाजार के खुलते ही निफ्टी अपने ऑल टाइम हाई 23,573.85 के लेवल पर पहुंच गया था.
बाजार में मजबूती की वजह आईटी शेयरों में आई बढ़त है. बीएसई सेंसेक्स के टॉप गेनर्स के शेयर में WIPRO, TITAN, M&M, POWERGRID, TECH MAHINDRA, NTPC, SBIN, INFOSYS, AXIS BANK, BHARTI ARTL, TATA MOTORS, HINDUSTAN UNILIVER, HCL TECH, BAJAJ FINANCE, ITC, SUN PHARMA, LT, NESTLE INDIA, INDUSIND BANK, BAJAJ FINSERVE, JSW STEEL और TATA STEEL शामिल हैं. तो वहीं एनएसई निफ्टी के टॉप गेनर्स में TITAN, WIPRO, M&M, LTIM और ADANI ENT शामिल हैं.
कमेंट