उत्तर भारत के कई हिस्से अभी भयंकर लू और भीषण गर्मी की चपेट में हैं. लोगों का गर्मी से बूरा हाल है. वहीं अभी दो दिनों तक तपती गर्मी से राहत की उम्मीद नहीं है. हालांकि उसके बाद इससे राहत का अनुमान लगाया जा रहा है.
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 2 दिनों उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की स्थिति जारी रहेगी उसके बाद धीरे-धीरे कम होने की संभावना है तो वहीं कई हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान जताया गया है.
मौसम विभाग के अनुसार उप-हिमालय पश्चिम बंगाल, असम-मेघालय में अगले 3 दिनों के दौरान भारी से बहुत भारी वर्षा के साथ अलग-अलग स्थानों पर अत्यंत भारी वर्षा जारी रहने की संभावना है. तो वहीं उत्तर भारत के कई हिस्सों में अगले 2 दिनों उष्ण लहर से भीषण उष्ण लहर की स्थिति जारी रहगी उसके बाद धीरे-धीरे इसके कम होने की संभावना है.
मौसम विभाग के अनुसार बीते दिन 46.6 डिग्री तापमान रहा. सबसे अधिक गर्मी उत्तर प्रदेश में महसूस की गई. तो वहीं उत्तराखंड में 43.1 डिग्री तापमान रिकॉर्ड किया गया.
कमेंट