राजधानी दिल्ली इस समय भीषण जल संकट ले गुजर रहा है. भीषण गर्मी से यमुना सूख रही है और उसका जल स्तर नीचे चला गया है. इसका परिणाम ये कि दिल्ली में वाटर सप्लाई पर बूरा अकर पड़ा है. नौबत ये आ गई है कि लोगों अब टैंकर के पानी खरीद रहे हैं. और उसके लिए उन्हें इतनी तपती धूप में भी लाइनों में खड़ा होना पड़ रहा है. इस जल संकट से अब दिल्ली के वीवीआईपी इलाके भी अछूते नहीं रह गए हैं. दिल्ली के पावर हब कहे जाने वाले लुटियंस जोन के वीवीआईपी इलाकों में 40% पानी की कमी आ गई है. दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने इसका ठीकरा हरियाणा की बीजेपी सरकार पर फोड़ है. साथ ही हरियाणा से ये अपील की है कि वह दिल्ली को पानी मुहैया कराए.
नई दिल्ली नगर पालिका परिषद के अनुसार, दिल्ली जल बोर्ड से NDMC के तिलक मार्ग और बंगाली मार्केट में मौजूद अंडरग्राउंड जलाशय (UGR) में होने वाली सप्लाई 40% घट गई है. इसकी वजह से बंगाली मार्केट, अशोक रोड, तिलक मार्ग, हरिचंद माथुर लेन, कॉपरनिकस मार्ग, पुराना किला रोड, बाबर रोड, बाराखंभा, केजी मार्ग, विंडसर प्लेस, फिरोजशाह मार्ग, कैनिंग लेन और आसपास के VVIP इलाकों में वाटर सप्लाई पर असर पड़ा है. तिलक मार्ग यूजीआर और बंगाली मार्केट यूजीआर के तहत आने वाले इलाकों में वाटर सप्लाई दिन में सिर्फ एक बार सुबह ही उपलब्ध कराई जा रही है. इन इलाकों में ही कई सांसदों, केंद्रीय मंत्रियों और वरिष्ठ अफसरों के आवास मौजूद हैं.
दिल्ली जल बोर्ड की माने तो राजधानी में फिलहाल रोजाना 70 मिलियन गैलन्स पेयजल ही सप्लाई किया जा रहा है. वजीराबाद स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट अपनी पूरी क्षमता के साथ पानी की सप्लाई नहीं कर पा रहा है. एनडीएमसी ने लोगों को पानी की कमी होने पर टैंकरों से वाटर सप्लाई के लिए कंट्रोल रूम के फोन नंबर (011 -2336 0683, 011 -2374 3642) पर संपर्क करने के लिए कहा है.
पानी पर सियासी घमासान
दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने हरियाणा सरकार पर सप्लाई रोकने का आरोप लगाया है. उन्होंने वजीराबाद स्थित प्लांट का निरीक्षण करने के बाद कहा, ‘वजीराबाद बैराज में यमुना नदी का वाटर लेवल पिछले साल इसी दिन के मुकाबले 6.20 फीट नीचे चला गया है. हरियाणा से यमुना नदी का पानी वजीराबाद तालाब में आता है, जहां से उसे सप्लाई के लिए वजीराबाद, चंद्रावल और ओखला स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट्स में भेजा जाता है. दिल्ली सरकार के डाटा के मुताबिक 17 जून, 2023 को वजीराबाद बैराज में वाटर लेवल 674.50 फीट था, जो 17 जून, 2024 को 668.30 फीट रहा.’ दिल्ली सरकार ने एक बार फिर हरियाणा की भाजपा सरकार से राष्ट्रीय राजधानी के लिए पानी देने की अपील की है.
हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने पलटवार करते हुए दिल्ली सरकार पर वाटर सप्लाई मुद्दे की अनदेखी करने और मिसमैनेजमेंट करने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि हम दिल्ली को पर्याप्त पानी उपलब्ध करा रहे हैं. पहले AAP सरकार को खुद आत्मचिंतन करना चाहिए. वे लोग जनता से किए वादे पूरे करने के बजाय भ्रष्टाचार करने पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे हैं. उन्हें भ्रष्टाचार फैलाने के बजाय दिल्ली की जनता के लिए विकास कार्यक्रम लागू करने पर ध्यान देना चाहिए.
कमेंट