जुलाई से सिंतबर के बीच देश के 9 राज्यों के गवर्नर का कार्यकाल समाप्त हो रहा है. इस सभी राज्यो में अगला राज्यपाल कौन होगा इसको लेकर अब तक तमाम तरह की बातें चल रही हैं. लोग अपने-अपने हिसाब से अटकबाजियां लगा रहे हैं.
उत्तर प्रदेश में आनंदी बेन पटेल, गुजरात में आचार्य देवव्रत, राजस्थान में कलराज मिश्र, केरल में आरिफ मोहम्मद खान, हरियाणा में बंडारू दत्तात्रेय, महाराष्ट्र में रमेश बैस, मणिपुर में अनुसुइया उइके, मेघालय में फागू चौहान और पंजाब में बनवारी लाल पुरोहित राज्यपाल हैं और इन सभी का कार्यकाल अलगे 2 से 3 महीने के अंदर समाप्त हो जाएगा. बता दें कि पंजाब के राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित ने पहले ही इस्तीफा दे दिया था. हालांकि, अब तक उनका इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है.
गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी ने अपने कई सीनियर नेताओं जैसे अश्विनी चौबे, वीके सिंह और डॉ. हर्षवर्धन को इस बार लोकसभा चुनाव 2024 के मैदान में नहीं उतारा था. ऐसे में अब कयास लगाए जा रहे हैं कि बीजेपी अपने इन नेताओं को राज्यपाल बना सकती है. वहीं केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान का कार्यकाल आगामी 6 सितंबर को समाप्त हो रहा है लेकिन सूत्रों का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार केरल के राज्यपाल का कार्यकाल बढ़ा सकती है.
यह भी पढ़ें-बिहार के अररिया में 12 करोड़ की लागत से बन रहा पुल धराशाही, उद्घाटन से पहले ही हो गया ध्वस्त
कमेंट