दुनिया में केवल 9 देशों के पास परमाणु ताकत है और इन देशों की परमाणु ताकत लगातार बढ़ रही है. परमाणु हथियारों के मामलों में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान से कभी पीछे रहने वाले भारत ने अपने जखीरे में इजाफा करते हुए पाकिस्तान को पीछे छोड़ दिया है.
अमेरिका, ब्रिटेन, इजरायल, फ्रांस और पाकिस्तान जैसे देशों के परमाणु जखीरे में पिछले एक साल से किसी भी तरह का कोई इजाफा नहीं हुआ है तो वहीं दूसरी तरफ भारत ने एक साल के अंदर 8 परमाणु हथियारों की वृद्धि की है. यानी अब भारत के पास 172 परमाणु हथियार हो गए हैं. हालांकि, चीन ने इस साल के अंदर 90 परमाणु हथियार बनाए हैं. ताइवान और भारत के साथ तनाव को देखते हुए चीन ने एक साल के अंदर 90 परमाणु हथियार बना लिए हैं. साल 2023 में चीन के पास 410 परमाणु हथियार थे लेकिन अब 500 परमाणु हथियार है.
किस देश के पास कितने परमाणु हथियार
देश- परमाणु हथियार
रूस- 4380
अमेरिका- 3708
चीन- 500
फ्रांस- 290
ब्रिटेन- 225
भारत- 172
पाकिस्तान- 170
इजरायल – 90
उत्तर कोरिया- 50
यह भी पढ़ें-अश्विनी चौबे, वीके सिंह और हर्षवर्धन…क्या बीजेपी के ये दिग्गज नेता अब राज्यपाल बनेगें?
कमेंट