हज 2024 की तीर्थयात्रा के समापन के करीब पहुंचने के साथ ही मंगलवार को कश्मीर की पांच महिला तीर्थयात्रियों की अराफात और मुजदलिफा में हीट स्ट्रोक के कारण मौत हो गई है. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी.
जम्मू-कश्मीर के एक वरिष्ठ हज अधिकारी ने बताया कि तीर्थयात्रा के दौरान अत्यधिक तापमान के कारण कई तीर्थयात्रियों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ा है. अधिकारी ने बताया कि तापमान बढ़ रहा है और दुर्भाग्य से कश्मीर की पांच महिला तीर्थयात्रियों की अराफात और मुजदलिफा में हीट स्ट्रोक के कारण मौत हो गई जिनमें से 4 श्रीनगर और एक कुलगाम जिले की हैं. मृत्यु प्रमाण पत्र अभी जारी नहीं किए गए हैं.
अधिकारी ने बताया कि सऊदी अरब में चल रही तीर्थयात्रा के दौरान तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था. उन्होंने बताया कि गर्म मौसम के बावजूद तीर्थयात्रियों ने अपने धार्मिक कर्तव्यों का पालन जारी रखा. अधिकारी ने बताया कि मृतक तीर्थयात्रियों के साथ उनके रिश्तेदार भी थे और यह पुष्टि हो गई है कि उन्हें मक्का में दफनाया जाएगा.
अधिकारियों के अनुसार इस वर्ष जम्मू-कश्मीर से 7000 से अधिक तीर्थयात्री मक्का और मदीना की हज यात्रा पर गए. इनमें से लगभग 6800 तीर्थयात्री श्रीनगर के प्रस्थान बिंदु से रवाना हुए जबकि 500 से अधिक तीर्थयात्री अन्य हवाई अड्डों से यात्रा पर गए.
यह भी पढ़ें-मक्का की सड़कों पर बिखरे शव…गर्मी बना हज यात्रियों के लिए काल, चौतरफा घिरी सऊदी सरकार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट