टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 40वां मुकाबला मंगलवार (19 जून) को वेस्टइंडीज और अफगानिस्तान के बीच खेला गया. इस शानदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया था. जवाब में पहले बल्लेबाजी करने आई वेस्टइंडीज की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 218 रन बनाए. विस्टइंडीज के तरफ से निकोलस पूरन सबसे अधिक 98 रन की पारी खेली.
219 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम ने इस मुकाबले को 104 रनों से गंवा दिया. अफगानिस्तान की टीम 16.2 ओवर में 114 रन पर सिमट गई. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे अधिक इब्राहिम जरदान ने 28 गेंदों में 38 रन की पारी खेली.
यह भी पढ़ें-फिर मिली भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, अलर्ट जारी
कमेंट