हरियाणा कांग्रेस की पूर्व नेता किरण चौधरी अपनी बेटी श्रुति चौधरी के साथ बीजेपी का हाथ थाम लिया. उन्होंने हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री सीएम मनोहर लाल खट्टर और पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ की मौजूदगी में बीजेपी ज्वाइन किया.
बीजेपी में शामिल होने के बाद हरियाणा किरण चौधरी ने कहा, “आज मैंने यह फैसला इसलिए लिया क्योंकि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत का संकल्प लिया है. मुझे पूरा विश्वास है कि भारत दुनिया में चमकेगा. जनकल्याण का काम किया है.” प्रधानमंत्री के नेतृत्व में तीसरी बार दिल्ली में भाजपा की सरकार बनी है. मैंने खट्टर जी के साथ बहुत काम किया है. हमारे बीच बहुत कड़वाहट थी लेकिन जिस तरह उन्होंने काम किया वह मेरे लिए प्रेरणादायक है.”
#WATCH | After joining BJP, ex-Haryana Congress leader Kiran Choudhry says, "Today I took this decision because the Prime Minister, who has pledged a developed India by 2047. I have full faith that India will shine in the world. The public welfare work done by the Prime Minister… pic.twitter.com/WW62RIoURl
— ANI (@ANI) June 19, 2024
किरण चौधरी की बेटी श्रुति चौधरी ने कहा, ”…मैं प्रधानमंत्री से प्रेरित हूं, जिन्होंने देश के कल्याण के लिए ऐतिहासिक फैसले लिए हैं और दुनिया भर में भारत का नाम रोशन किया है.” ..यह हमारे लिए गर्व की बात है कि मोदी जी और खट्टर जी ने चौधरी बंसी लाल जी के साथ काम किया है, जिस तरह बंसी लाल ने कड़ी मेहनत की, हम उसी मेहनत के साथ भाजपा में शामिल हो रहे हैं…” . नायब सिंह और मनोहर लाल खट्टर समेत सभी नेताओं ने दोनों नेताओं का स्वागत किया.
#WATCH | After joining BJP, Shruti Choudhry, daughter of ex-Haryana Congress leader Kiran Choudhry says, "…I am inspired by the Prime Minister, who has taken historic decisions for the welfare of the country and made India's name shine across the world…It is a matter of pride… pic.twitter.com/TXEbGX2CW6
— ANI (@ANI) June 19, 2024
कमेंट