उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर के राफियाबाद इलाके में बुधवार को आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई है. इस दौरान सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी को मार गिराया है. हालांकि इस कार्रवाई में एक जवान घायल हो गए.
बता दें कि सोपोर के हादीपोरा के लाइसर इलाके में बुधवार सुबह आतंकियों की मौजूदगी के बारे में विशिष्ट सूचना मिलने के बाद पुलिस, सेना और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया. दोपहर बाद क्षेत्र में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों को पास आते देखकर गोलीबारी की, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो हुई. दोनों ओर से गोलीबारी फिलहाल जारी है.
बता दें कि मंगलवार को सेना की क्यूआरटी वाहन सवार जवानों ने कस्बे के वीर भूमि पार्क के गेट के बाहर एक संदिग्ध बैग बरामद किया. इस बैग से सेना की वर्दी, टीर्शट, एक पायजामा व एसएलआर का एक कारतूस मिला है.
ये भी पढ़ें- Terrorist Encounter: बांदीपुर में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मारा गया कुख्यात आतंकी उमर लोन
ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Scam: अरविंद केजरीवाल को फिर झटका, कोर्ट ने बढ़ाई न्यायिक हिरासत
ये भी पढ़ें- Balodabazar Violence: बलौदाबाजार हिंसा पर बड़ा अपडेट, एक मोस्टवांटेड आरोपी गिरफ्तारी
कमेंट