रिलीज होने से पहले ही विवादों में घिरी फिल्म ‘हमारे बाराह’ की स्क्रीनिंग का रास्ता आखिरकार साफ हो गया है. इस फिल्म की रिलीज पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने पहले रोक लगा दी थी. याचिकाकर्ताओं की आपत्तियों के बाद निर्माता फिल्म से कुछ आपत्तिजनक संवाद और दृश्य हटाने पर सहमत हो गए हैं. हाई कोर्ट ने शुक्रवार, 21 जून को फिल्म की रिलीज करने को मंजूरी दे दी है.
शुरुआत में फिल्म के खिलाफ हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी क्योंकि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक चीजें थीं. यह फिल्म के 7 जून को रिलीज होने से पहले बॉम्बे हाई कोर्ट ने रोक लगा दी थी. हाई कोर्ट के आदेश के खिलाफ फिल्म निर्माताओं ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन वहां से मामले को फिर से हाई कोर्ट में सुनवाई के लिए भेज दिया गया. बाद में हाई कोर्ट ने फिल्म से कुछ आपत्तिजनक संवाद और दृश्य हटाने और फिल्म के राजस्व का एक हिस्सा दान में देने पर सहमति बनने पर फिल्म को रिलीज करने करने की अनुमति दे दी.
फिल्म निर्माताओं ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि कोर्ट की शर्तों का पालन करने के बाद ही फिल्म 21 जून को रिलीज करेंगे. यह फिल्म सभी धर्मों के लिए है. कोर्ट के निर्देशानुसार हमने टीज़र भी जारी किया था लेकिन अब हम जल्द ही नया टीज़र जारी करेंगे. कोर्ट ने भी हमारी फिल्म की सराहना की है. उन्होंने बताया कि कोर्ट ने भी कहा है कि आप एक मिनट का टीजर देखकर पूरी फिल्म का आकलन न करें. ये फिल्म महिलाओं के खिलाफ नहीं बल्कि महिलाओं के लिए है. फिल्म ‘हमारे बारह’ में अन्नू कपूर और मनोज जोशी और अश्विनी कालसेकर अहम भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें-तिब्बत विवाद पर क्या किया अमेरिका ने जिससे चिढ़ गया चीन? जो बाइडेन से की यह अपील
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट