Heat Wave: हीटवेव और उमस ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है. वहीं राजस्थान में पिछले 24 घंटे में गर्मी और हीटवेव से 9 लोगों की मौत हो गई. गर्मी से अलवर में 7 और सीकर में एक महिला सहित दो लोगों की जान चली गई. हालांकि, प्रशासन ने गर्मी से हुई मौतों की पुष्टि नहीं की है. प्रदेश में बुधवार को अधिकांश शहरों के दिन और रात के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के दिन के तापमान में 3 तो वहीं रात के तापमान में 8 डिग्री तक की गिरावट दर्ज की गई. प्रदेश के पांच शहरों का दिन का पारा 44 पार तो वहीं 17 शहरों का रात का पारा 30 पार दर्ज किया गया. 44.7 डिग्री के साथ श्रीगंगानगर और 35.4 डिग्री के साथ अलवर की रात की सबसे गर्म रही.
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में मेघगर्वजन के साथ वर्षा दर्ज की गई तथा पश्चिमी राजस्थान में मौसम शुष्क रहा. जयपुर संभाग में कहीं-कहीं उष्ण लहर दर्ज की गई. राज्य में जयपुर, जोधपुर तथा बीकानेर संभाग में कहीं कहीं पर उष्ण रात्रि दर्ज की गई. मंगलवार को सर्वाधिक बारिश 26 मिलीमीटर अटरू, बारां में दर्ज की गई है. पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी की संभावना है. आगामी 48 घंटों में अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट होने तथा बीकानेर, भरतपुर, जयपुर संभागों में 42-44 डिग्री दर्ज होने तथा कहीं-कहीं उष्ण रात्रि दर्ज होने की संभावना है. राज्य के कुछ भागों में 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की गति से तेज सतही हवाएं चलने की सम्भावना है.
मौसम विभाग के अनुसार श्रीगंगानगर के अलावा अलवर, पिलानी, चूरू और धौलपुर का दिन का पारा 44 या उससे अधिक दर्ज किया गया. वहीं अलवर के अलावा अजमेर, वनस्थली, जयपुर, पिलानी, सीकर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, फलौदी, बीकानेर, चूरू, श्रींगगानगर, धौलपुर, संगरिया, जालौर, फतेहपुर और करौली का रात का तापमान 30 से अधिक दर्ज किया गया.
बुधवार को जयपुर के पारे में गिरावट दर्ज की गई. जयपुर के दिन के तापमान में 1.3 और रात के तापमान 2.8 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई. जयपुर में दिनभर छितराए बादल छाए रहे और मध्यम गति की हवाएं चली. जयपुर का अधिकतम तापमान 41.7 और न्यूनतम तापमान 30.8 डिग्री दर्ज किया गया.
प्रमुख शहरों का पारा
श्रीगंगानगर 44.7
धौलपुर 44.1
चूरू 44
पिलानी 44
अलवर 44
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज का रास्ता साफ, इस दिन होगी रिलीज
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट