पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के सेना के रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा की सीक्रेट शूटर्स ने हत्या कर दी है. आमिर हमजा अपने परिवार के साथ अपनी कार में पंजाब सूबे के झेलम जिले में जा रहा था तभी अचानक से दो मोटरसाइकिलों पर सवार 4 अज्ञात शूटरों ने लिल्लाह इंटरजेंच के पास उसकी कार पर अंधाधुंध गोलियां चलाना शुरू कर दी. जिसके बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हमले में रिटायर्ड ब्रिगेडियर की पत्नी और उसकी बेटी घायल हो गए हैं.
पाकिस्तानी सेना का रिटायर्ड ब्रिगेडियर आमिर हमजा भारत का बहुत बड़ा दुश्मन था. वह आईएसआई का खूंखार एजेंट था. 10 फरवरी, 2018 को जम्मू के सुनजुवान कैंप में हुए आतंकी हमले का मास्टरमाइंड था. इसके अलावा 26/11 मुंबई हमले के आरोप में आमिर हमजा मोस्ट वांटेड था. बता दें कि साल 2012 में खतरनाक आंतकी आमिर हमजा को अमेरिका ने वैश्विक आतंकवादी घोषित कर दिया था. गौरतलब है कि ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि पाकिस्तान में बैठे भारत के किसी दुश्मन को अज्ञात शूटरों ने गोली मारी हो. इससे पहले कई आतंकी ‘सीक्रेट शूटर्स’ के द्वारा मारे जा चुके हैं.
यह भी पढ़ें-फिल्म ‘हमारे बारह’ की रिलीज का रास्ता साफ, इस दिन होगी रिलीज
कमेंट