नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने 18 जून को हुए यूजीसी-नेट 2024 की परीक्षा को रद्द कर दिया है. ये फैसला एनटीए ने परीक्षा में गड़बड़ी की शिकायत के बाद लिया है. बता दें कि एनटीए ने UGC-NET जून 2024 की परीक्षा दो शिफ्ट में ओएमआर मोड में कराई थी. हालांकि, 19 जून 2024 को परीक्षा को लेकर गड़बड़ी की शिकायत मिली.
जिसके बाद परीक्षा प्रक्रिया की पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए शिक्षा मंत्रालय ने UGC-NET जून 2024 की परीक्षा को रद्द करने का निर्णय लिया है. अब फिर से नए सिरे से परीक्षा कराई जाएगी. इतना ही नहीं इस मामले की जांच सीबीआई को सौंप दी गई है.
यह भी पढ़ें-अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले के आरोपी अरुण रेड्डी को कोर्ट से मिली जमानत
कमेंट