केंद्र में लगातार तीसरी बाद बीजेपी की नेतृत्व में NDA ने सरकार बना लिया है. तीसरी बार सत्ता में आने के बाद से मोदी सरकार ने बुधवार (19 जून) को कैबिनेट की बैठक में कई जरूरी फैसले लिए हैं. इस दौरान 14 खरीफ फसलों पर न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एमएसपी को बढ़ाने की मंजूरी मिली है.
पिछले वर्ष की तुलना में एमएसपी में सबसे अधिक पूर्ण वृद्धि की सिफारिश तिलहन और दालों के लिए की गई है. धान पर न्यूनतम समर्थन मूल्य 2300 रुपये प्रति क्विंटल होगा जबकि कपास पर 7121 रुपये प्रति क्विटंल न्यूनतम समर्थन मूल्य होगा.
यह भी पढ़ें-रद्द हुआ UGC-NET जून 2024 का एग्जाम, परीक्षा में गड़बड़ी के बाद NTA ने लिया फैसला
कमेंट