नीट पेपर लीक मामले को लेकर बिहार की सियासत तेज हो गई है. इस मामले को लेकर तेजस्वी यादव सरकार पर हमलावर थे तो अब वह खुद ही सवालों के घेरे में आ गए हैं. दरअसल बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने तेजस्वी यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
दरअसल, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दावा किया है कि पेपर लीक के तार तेजस्वी यादव के निजी सचिव से जुड़े हैं. सिन्हा ने कहा कि नीट पेपर लीक के आरोपी सिकंदर कुमार के लिए बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी, उनके सचिव PS प्रीतम यादव ने गेस्ट हाउस बुक करवाया था.
सिन्हा ने ये भी बताया कि गेस्ट हाउस की बुकिंग के लिए पहले एक मई को 9 बजकर 7 मिनट पर और फिर 4 मई को दो बार फोन किए गए. बता दें कि सिन्हा पथ निर्माण मंत्री भी हैं ऐसे में उनके अंडर ही यह गेस्ट हाउस भी आता है. पहले यह विभाग तेजस्वी यादव के पास था.
सिन्हा ने प्रेस कांफ्रेंस में ही पीडब्ल्यूडी के तीनों अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया. अधिकारियों पर आरोप है कि उन्होंने बिना आवंटन के सिकंदर कुमार को गेस्ट हाउस में ठहरने का आदेश दिया और एक हफ्ते से चल रही खबरों के बाद भी वह चुप रहे.
सिन्हा ने इस मामले में जांच की बात करते हुए कहा कि प्रीतम कुमार और अन्य लोग जिनका नाम आ रहा है इसकी जांच होगी. सिन्हा ने सिकंदर को लालू यादव का भी करीबी बताया और कहा कि जब लालू यादव जेल में थे तो उसने लालू यादव की सेवा भी की थी. सिन्हा ने कहा कि अगर प्रीतम कुमार ने यहां पर लोगों को ठहरावाया है तो उनके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई होगी.
दरअसल, इस मामले में पटना जेल भेजे गए अभ्यर्थी कुबूल कर चुके हैं कि उन्हें नीट परीक्षा से चार घंटे पहले प्रश्नपत्र और उसका उत्तर मिल गया था. बीते मंगलवार आरोपियों से पूछताछ के दौरान कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आए. एक अहम खुलासा ये हुआ कि आरोपी जिस होटल में ठहरे थे, वहां के रजिस्टर में एक आरोपी ने अपने नाम के आगे मंत्री जी लिखवाया था.
कमेंट