NEET UG परीक्षा को लेकर मचे घमासान के बीच केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने गुरुवार (20 जून) को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान शिक्षा मंत्री ने इस मामले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि सरकार जीरो एरर परीक्षा के लिए प्रतिबद्ध है. जांच के लिए हमारी सरकार एक हाई लेवल कमेटी गठित करने जा रही है. जो NTA पर सिफारिश देगी. छात्रों का हित हमारी पहली प्राथमिकता है और इससे हम कोई भी समझौता नहीं करेंगे. सरकार किसी भी गुनहगार को नहीं छोड़ेगी.
उन्होंने आगे कहा कि मैं सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि कृप्या इस मुद्दे पर किसी भी तरह का कोई अफवाह न फैलाएं और न ही किसी तरह का कोई गलत टिप्पणी करें. हम हर तरह के संशोधन के लिए तैयार हैं.
वहीं शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने UGC-NET परीक्षा को लेकर बात करते हुए कहा कि 14C ने दोपहर 3 बजे रिपोर्ट दी कि परीक्षा के पेपर डार्क वेब पर लीक हो गए थे. जिसके बाद जब हमने इसका मिलान किया तो पाया कि प्रश्न पेपर एक जैसे थे. शिक्षा मंत्री ने कहा कि प्रश्न पत्र टेलीग्राम पर लीक हुए थे. उन्होंने कहा कि पेपर लीक को लेकर हम एक कानून बनाएंगे लेकिन इसपर राजनीति नहीं होनी चाहिए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मिली बेल, मनी लॉन्ड्रिंग केस में हैं आरोपी
कमेंट