भारत और अफगानिस्तान के बीच गुरुवार (20 जून) को टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का 43वां मुकाबला खेला गया. इस शानदार मुकाबले को भारत ने अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने 47 रनों से जीत हासिल की है.
बता दें कि इस मुकाबले में टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 181 रन बनाए. भारत के तरफ से सबसे अधिक सूर्यकुमार यादव ने 28 गेंदों में 3 छक्के और 5 चौके की मदद से 53 रन की पारी खेली.
भारत के द्वारा दिए गए 182 रनों के लक्ष्य का पीछा करने आई अफगानिस्तान की टीम 20 ओवर में 134 रन पर सिमट गई और इस मुकाबले को 47 रनों से गंवा दिया. अफगानिस्तान की तरफ से सबसे अधिक अज़मतुल्लाह ओमरज़ाई ने 20 गेंदों में 26 रन बनाए.
कमेंट