International Yoga Day 2024: आज 21 जून है और पूरा विश्व आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मना रहा है. आज यह दिन इसलिए भी खास है क्योंकि आज अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की 10वीं वर्षगांठ भी है. अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस, योग के अनेक लाभों के बारे में पूरी दुनिया में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है. योग से शाररिक और मानसिक दोनों तरह के लाभ मिलते हैं.
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का इतिहास और उद्देश्य
सितंबर 2014 में पीएम मोदी ने संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) में अपने संबोधन के दौरान हर साल अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था. उन्होंने इसके लिए 21 जून को आदर्श तिथि बताया था. पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को UN ने दिसंबर 2014 को पारित कर दिया था. जिसके बाद से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के रूप में घोषित कर दिया गया.
बता दें कि पीएम मोदी के इस प्रस्ताव को रिकॉर्ड 175 सदस्य देशों ने समर्थन दिया था. अंतरराष्ट्रीय योग दिवस उद्देश्य वैश्विक स्तर पर योग के लिए लोगों को जागरूक करना और लोगों को इसे अपनी लाइफस्टाइल का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित करना है.
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस 2024 की थीम है ‘स्वयं और समाज के लिए योग’
कमेंट