महाराष्ट्र में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी हलचल तेज हो गई है. लोकसभा चुनाव में सीट शेयरिंग में कम सीटों पर चुनाव लड़ने को तैयार शरद पवार की एनसीपी ने विधानसभा में सीट शेयरिंग को लेकर पहले ही अपना पक्ष स्पष्ट कर दिया.
दरअसल, एनसीपी (एसपी) ने लोकसभा चुनाव में गठबंधन में महा विकास अघाड़ी के मुकाबले कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुआ था, लेकिन अब आने वाले विधान सभा चुनाव में एनसीपी के सुर बदलते दिखाई दे रहे हैं. पीर्टी मीटिंग में पार्टी सुप्रीमो शरद पवार ने कहा कि विधान सभा चुनाव में ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.
इस बात की जानकारी देते हुए एनसीपी (सपा) प्रमुख प्रशांत जगताप ने कहा कि राकांपा (एसपी) लोकसभा चुनावों के दौरान अपने महा विकास अघाड़ी सहयोगियों की तुलना में कम सीटों पर चुनाव लड़ने पर सहमत हुई, लेकिन विधानसभा चुनाव में स्थिति अलग होगी.
कमेंट