भाजपा नेत्री माधवी लता शनिवार देर रात को विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल की नगरी उज्जैन पहुंची. यहां उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शन किये. वह भगवान महाकाल की शयन आरती में शामिल हुईं और बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया. मंदिर के पुजारी श्रीराम गुरु ने गर्भगृह तक जाकर पूजन अर्चन कराया.
हैदराबाद की बीजेपी से लोकसभा प्रत्याशी रही माधवी लता शनिवार रात को उज्जैन पहुंची. वह भगवान महाकाल की रात के समय होने वाली शयन आरती में सम्मिलित हुई. नंदी हाल में बैठकर माधवी लता ने भगवान महाकाल की शयन आरती देखी और इसके बाद गर्भ गृह की चौखट से भगवान महाकाल के दर्शन कर आशीर्वाद लिया. माधवी लता ने बाबा महाकाल को कमल पुष्प अर्पित किया. पुजारी श्री राम गुरु ने माधवी लता को बाबा महाकाल का प्रसाद दिया और बाबा महाकाल को अर्पित दुपट्टा माधुरी लता के गले में आशीर्वाद स्वरुप डाला गया.
इसके पश्चात बाबा महाकाल की रात्रि में होने वाली शयन आरती के लिए नंदी मंडपम में जाकर बैठी. आरती समाप्ति के पश्चात माधवी लता मंदिर परिसर में ही स्थित बाबा महाकाल की सेनापति वीरभद्र को प्रणाम किया. श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति की ओर से निरीक्षक चंदन शर्मा ने माधवी लता को बाबा महाकालेश्वर का चित्र और प्रसाद भेंट किया. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि मैं पहली बार बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन आई हूं. शयन आरती के वक्त मेरे अंदर एक नई ऊर्जा आई है, जिसका इस्तेमाल देश को उज्जवल बनाने में करूंगी.
यह भी पढ़ें-प्रज्वल रेवन्ना के बाद अब उनके भाई सूरज रेवन्ना पर लगा 27 वर्षीय युवक का रेप का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिन्दुस्थान समाचार
कमेंट