साउथ अफ्रीका की टीम ने T-20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में अपनी जगह बना ली है. सुपर 8 के एक रोमांचक मैच में साउथ अफ्रीका ने वेस्टइंडीज की टीम को 3 विकेट से हरा दिया. बता दें नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला खेला गया और इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने डीएलस नियम के तहत 3 विकेट से जीत हासिल की. साउथ अफ्रीका को डीएलएस नियम के तहत जीत के लिए 17 ओवरों में 123 रन बनाने थे, जिसे उसने पांच गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया.
बारिश ने सेमीफाइनल में कराई एंट्री
वेस्ट इंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर्स में आठ विकेट पर 135 रन बनाए थे. जब साउथ अफ्रीका की टीम बैटिंग करने उतरी तो 2 ओवर के बाद ही बारिश आ गई. उस समय अफ्रीकी टीम का स्कोर दो विकेट पर 15 रन था और वह मुश्किल में दिखाई दे रही थी लेकिन जब बारिश के रुकने के बाद खेल शुरू हुआ तो मुकाबले को छोटा कर दिया गया और अफ्रीका को संशोधित टारगेट मिला. साउथ अफ्रीका के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने चार चौके की मदद से 27 गेंदों पर 29 रन बनाए. वहीं हेनरिक क्लासेन ने 22 रनों की पारी खेली.
आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए पांच रन बनाने थे. ओबेड मैकॉय के उस ओवर में पहली गेंद पर मार्को जानसेन ने छक्का लगाकर साउथ अफ्रीकी टीम को जीत दिलाई. जानसेन ने नाबाद 21 रन बनाए. वेस्टइंडीज के लिए रोस्टन चेज ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. वहीं आंद्र रसेल और अल्जारी जोसेफ ने दो-दो विकेट लिए इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में एंट्री ले ली है.
कमेंट