नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानि NTA की विश्वसनीयता अब सवालों के घेरे में है. NEET- UG पेपर लीक मामले को लेकर पहले ही केंद्रीय एजेंसी अपनी छवि धूमिल करवा चुकी है. एक के बाद एक एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं या तो कैंसिल हो रही हैं या पोस्टपोन की जा रही हैं. महज 10 दिन में 3 बड़ी परीक्षाओं को कैंसिल या पोस्टपोन करके NTA देशभर के स्टूडेंट और पेरेंट्स के निशाने पर है. आइए जानते हैं कि कौन- कौन से एग्जाम रद्द या पोस्टपोर्न किए गए हैं.
CSIR- UG NET 2024 परीक्षा
यह परीक्षा 25 से 27 जून के बीच आयोजित होनी थी लेकिन 21 जून को NTA ने सूचित किया कि लॉजिस्टिक इश्यूज और कुछ अपरिहार्य कारणों से परीक्षा स्थगित की जाती है. इस एग्जाम के लिए 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेड्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था और इसके माध्यम से साइंस स्टूडेंट्स को जेआरएफ, पीएचडी प्रोग्राम आदि के लिए चुना जाता है.
नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट 2024
NTA ने नेशनल कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (NCET) के आयोजन वाले दिन ही शाम को इस परीक्षा को कैंसिल कर दिया गया. इस परीक्षा में 29 हजार के करीब स्टूडेंट्स ने भाग लिया था. इस कोर्स के जरिए चार साल के इंटीग्रेटेड टीचर्स एजुकेशन प्रोग्राम में प्रवेश मिलता है. एनटीए ने परीक्षा कैंसिल करने का कारण बताया कि कुछ सेंटर्स में स्टूडेंट्स देर से लॉगइन कर पाए थे इसलिए परीक्षा कैंसिल कर दी गई.
UGC- NET परीक्षा 2024
एनटीए की ही एक और बड़ी परीक्षा यूजीसी नेट का आयोजन
18 जून को आयोजित यूजीसी- नीट 2024 के अगले दिन यानि 19 जून को परीक्षा कैंसिल कर दी गई. देशभर के करीब 9.8 लाख स्टूडेंट्स ने इस एग्जाम में भाग लिया था. परीक्षा कैंसिल होने का कारण दिया गया कि डार्कनेट पर पेपर लीक हो गया था. बता दें ये देश की बड़ी परीक्षा है जिसके माध्यम से हर साल लाखों कैंडिडेट्स असिस्टेंट प्रोफेसर और जेआरएफ के लिए एग्जाम देते हैं.
अपने उज्ज्वल भविष्य के सपने देख रहे स्टूडेंस का NTA के प्रति विश्वास टूटा है. वहीं वो मोदी सरकार से भी नाराज हैं. हालांकि केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने साफ कहा है कि पेपर लीक मामले में दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी और सुप्रीम कोर्ट का निर्णय सर्वमान्य होगा. अभी नीट पेपर लीक की जांच सीबीआई को सौंपी गई है और केंद्रीय जांच एजेंसी जांच कर रही है.
विपक्ष का प्रदर्शन जारी
विपक्षी दलों ने पेपर लीक मामले को लेकर मोदी सरकार को घेरा है. देशभर में जगह-जगह प्रदर्शन कर नीट एग्जाम लीक का विरोध किया जा रहा है. पीएम मोदी और धर्मेंद्र प्रधान का पुतला भी फूंक कर अपना रोष जताया. संसद में भी जब शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान शपथ लेने आएं तो विपक्षी सांसदों ने शेम- शेम के नारे लगाए.
कमेंट