बीजेपी ने सोमवार को राज्यसभा में सदन नेता के नाम का ऐलान कर दिया है. जेपी नड्डा राज्यसभा में नेता सदन बनाए गए. नड्डा बीजेपी के राष्ट्राध्यक्ष भी हैं. नई सरकार में उन्हें स्वास्थ्य मंत्रालय की भी जिम्मेदारी दी गई है.
ये दूसरी बार है जब नड्डा को स्वास्थ मंत्रालय दिया गया है. इसके अलावा उन्हें रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय भी आवंटित किया गया. पिछली मोदी सरकार में ये दोनों मंत्रालय मनसुख मांडविया के पास था. तो वहीं अब उन्हें राज्यसभा में नेता सदन बना दिया गया है. आपको बता दें कि इससे पहले पियुष गोयल सदन नेता थे.
जेपी नड्डा ने मोदी सरकार के पहले कार्यकाल यानी 2014 में स्वास्थ्य मंत्रालय संभाला था. इसके बाद वर्ष 2019 में उन्हें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष का पद सौंपा गया. तो वहीं जनवरी 2020 में अमित शाह के केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त होने के बाद नड्डा को पूर्ण रूप से पार्टी अध्यक्ष बना दिया गया.
बता दें कि नड्डा ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) से अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी. 1991 में बीजेपी की युवा शाखा भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के अध्यक्ष बन गए. नड्डा के पास कानून की डिग्री है. उन्होंने बीजेपी में कई प्रमुख पदों पर काम किया और कई राज्यों में पार्टी के चुनाव अभियान का नेतृत्व भी किया. नड्डा ने अपने गृह राज्य हिमाचल प्रदेश में भाजपा सरकारों में मंत्री के रूप में भी काम किया है. वर्ष 2012 में राज्यसभा के लिए चुने गए फिर 2014 में अमित शाह के पार्टी अध्यक्ष बनने पर उन्हें बीजेपी संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया गया.
कमेंट