18वीं लोकसभा के संसद सत्र के पहले दिन 266 सांसदों ने शपथ ग्रहण किया. पीएम मोदी ने अपने मंत्रिमंडल के साथ सांसद के रूप में शपथ ली. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने पहले दिन ‘संविधान मार्च’ के साथ सदन में अपना कार्यकाल आरंभ किया. आज यानी 25 जून को संसद सत्र का दूसरा दिन है. सुबह 11 बजे से शुरू होने वाले इस सत्र के दौरान बचे हुए सांसदों को शपथ दिलाई जाएगी जो पहले दिन बचे रह गए. वहीं, आज एनडीए अपने लोकसभा अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सकता है.
कमेंट