देश के इतिहास में पहली बार लोकसभा स्पीकर के चुनाव के लिए पक्ष और विपक्ष दोनों ने अपने-अपने प्रत्याशी उतारे हैं. अब कल (26 जून) संसद में नए स्पीकर को लेकर चुनाव होगा.
बीजेपी के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन (NDA) ने ओम बिरला को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, विपक्ष ने केरल से 8 बार सासंद रहे के. सुरेश को प्रत्याशी बनाया है. दोनों ही प्रत्याशी अपना-अपना नामांकन कर चुके हैं. जानकारी के अनुसार स्पीकर को लेकर एनडीए और इंडी गठबंधन के बीच सहमति नहीं बनने की वजह से दोनों ही अलायंस ने अपने-अपने उम्मीदवार उतारे हैं. कांग्रेस चाह रही थी कि लोकसभा में डिप्टी स्पीकर उनकी पार्टी से आम सहमति से बनाया जाए तो वह स्पीकर के लिए अपना प्रत्याशी मैदान में नहीं उतारेगी लेकिन बताया जा रहा है कि दोनों ही गठबंधनों के बीच सहमति नहीं नहीं बन पाई है.
लोकसभा में क्या है नंबरगेम?
लोकसभा के नंबरगेम की बात करें तो इस बार तस्वीर 2014 और 2019 के मुकाबले अलग है. एनडीए की अगुवाई कर रही बीजेपी 240 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है, लेकिन दो चुनाव बाद पार्टी पूर्ण बहुमत के लिए जरूरी 272 के जादुई आकंड़े से पीछे रह गई. लोकसभा में एनडीए का संख्याबल 293 है. वहीं, विपक्ष की बात करें तो कांग्रेस को 99 सीटों पर जीत मिली थी, लेकिन राहुल गांधी दो सीट से जीते थे, इस लिहाज से सांसदों की संख्या 98 थी. राहुल ने वायनाड सीट छोड़ दी है. ऐसे में पार्टी की सीटें भी अब 98 हो गई हैं. कांग्रेस की अगुवाई वाले इंडिया ब्लॉक के 233 सांसद हैं. 7 निर्दलीय समेत 16 अन्य भी चुनाव जीतकर संसद पहुंचे हैं.
कमेंट